दिग्गज भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ का लाडनूं में स्वागत 22 अगस्त को, करंट बालाजी चौराहा पर होगा समारोह आयोजित,
सांगलिया गादीपति ओमदास व ओबीसी नेता पैंसिया भी रहेंगे मौजूद
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान भाजपा के दिग्गज व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का लाडनूं में 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां हाईवे स्थित करंट बालाजी चौराहे पर श्री आनंद परिवार सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह सांवराद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
सांगलपति भी रहेंगे समारोह में
श्री आनंद परिवार सेवा समिति के कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा सांगलिया धूणा की पीठाधिपति श्री ओम दास महाराज और प्रदेश के ओबीसी नेता दौलत राम पैंसिया भी इस अवसर पर लाडनूं में आयोजित इस भव्य स्वागत समारोह में उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि राजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ डीडवाना से मनजीत पाल सिंह सांवराद काफिले सहित उनकी अगवानी करेंगे और साथ में लाडनूं पहुंचेंगे।