लक्ष्मणगढ़ 9 जून माहेश्वरी समाज की ओर से यहां महेश नवमी श्रद्धा व भक्ति पूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर समाज के महिला,पुरुष व बच्चों ने भगवान महेश व माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की तथा समाज के विकास, उत्थान,प्रगति के साथ साथ समाज सेवा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के संरक्षक डॉ प्रकाश मुन्दडा, जुगल किशोर काबरा, रामस्वरूप सोमानी, अध्यक्ष अनिल सोमानी, सुशील कुमार,नरेश कुमार,पवन कुमार लख्खी प्रसाद चितलागिया, विष्णु काबरा, राजेश बियाणी, राजकुमार पटवा,विष्णु कुमार, अरूण कुमार आनंद सोमानी आदि मौजूद थे।
![](https://kalamkala.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241223-WA0692-300x225.jpg)