लक्ष्मणगढ (बाबूलाल सैनी)। माहेश्वरी सेवा सदन में अपने माता पिता क़ी स्मृति में समाजसेवी भामाशाह दिनेश सोमानी के सौजन्य से दस दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर क़ा गुरुवार को विप्र कल्याण बोर्ड क़े सदस्य वरिष्ठ पार्षद पवन शर्मा एवं माहेश्वरी समाज क़े संरक्षक रामस्वरूप सोमाणी ने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया
इस अवसर पर शिविर के प्रभारी चिकित्सक रैकी ग्राण्ड मास्टर डॉक्टर श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में रेकी, सुजोक व एक्यूप्रेशर विधियों से उपचार किया जाएगा । इन तीनों चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से की जाने वाली चिकित्सा कारगर और सुरक्षित होने के साथ-साथ विश्वसनीय भी है। उन्होंने बताया कि आगामी 19 जून तक चलने वाले इस शिविर में केवल पंजीयन शुल्क जमा देकर नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ उठाया जा सकता है। शिविर में डॉक्टर श्रवण कुमार के साथ ही डॉक्टर राजवीर सिंह और डॉक्टर कृष्ण गोपाल जोशी भी सेवाएं देंगे।
संक्षिप्त एवं गरिमामय रूप से आयोजित कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप बजाज ऩे भी अपने विचार व्यक्त किए! इस अवसर पर नागरिक परिषद के सचिव निशान्त गोयनका,व्यवसायी सुशील चितलांगीया, वैश्य सम्मेलन क़े अनिल चिराणिया सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।
इस शिविर मे रेकी, एक्यूप्रेशर व सुजोक पद्धति से दमा, शूगर, पीलिया, गठिया, लकवा, गैस, कब्ज, तनाव, अनिद्रा, पथरी, बवासीर, रक्तचाप, माइग्रेन, किडनी, जोड़ों का दर्द, मोटापा, कमर दर्द, रिंगणबाय (साईटिका) , एक वर्ष पुराने पोलियो व रीढ की हड्डी आदि से सम्बन्धित बीमारियों का उपचार किया जायेगा।