मिशन ग्रीन लाडनूं अभियान में 50 पौधों का रोपण किया
लाडनूं। मिशन ग्रीन लाडनूं अभियान के तहत रविवार को यहां उद्यान विभाग परिसर में समाजसेवी सतवीर डोडवाड़िया के नेतृत्व में वृक्षारोपण करते हुए 50 नये पौधे लगाये गये। अभियान के संयोजक सतवीर डोडवाड़िया ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्ष लाडनूं शहर मे सार्वजनिक व सरकारी स्थानों को चिन्हित कर उनमें वृक्षारोपण किया जा रहा है, ताकि लाडनूं शहर को हरा-भरा व वातावरण को स्वस्थ बनाया जा सके। इस अवसर पर ग्यानाराम मेहरिया, सुरेश चौधरी, तिलोकचंद खिलेरी, कप्तान फ़िरोज खान, परमाराम पाेटलिया, देवाराम सिंवर, सतवीर डोडवाड़िया, प्रकाश सोनी, शरत पिंपलवा, लक्ष्मण शर्मा, कार्तिक आदि मौजूद रहे। इस अभियान के अंतर्गत पिछ्ले वर्ष डा. गुहराय स्टेडियम में लगाये गये 80 पेड़ों का भी निरीक्षण व सार-संभाल की गई।