मूक-बधिर बच्चों की जम्बूरी के लिए विशेष श्रेणी होगी
विभिन्न स्कूलों का विजिट कर दिए आवश्यक निर्देश
लाडनूं।kalamkala.in स्थानीय स्काउट-गाइड सचिव जगदीश प्रसाद घिंटाला व ट्रेनिंग काउंसलर नरसी चरण माथुर ने स्थानीय आदर्श ज्ञानोदय मूक बधिर विद्यालय का दौरा कर राज्य सरकार के जम्बूरी मिशन को सार्थक बनाने के लिए विशेष श्रेणी शिक्षार्थी ग्रुप तैयार करने के लिए वार्डन व अध्यापिका जयश्री भोजक को निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रियंका, नजमा व रजनी सहित समस्त अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। इससे पूर्व संयुक्त सचिव निर्मला सहारण, विजय सिंह, पूनम व नन्दलाल आचार्य के सान्निध्य में केशर देवी राजकीय कन्या उ.मा. विद्यालय तथा राजकीय मूंदडा उच्च प्राथमिक विधालय नं. 5 में भी ग्रुप निरीक्षण किया गया तथा वहां स्काउट-गाइड का पंजीकरण कर स्काउट-गाइड गतिविधियों के समयबद्ध संचालन का कार्यक्रम बताया।