मेगा हाईवे के एंट्री पॉइंट का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण करेगा रिडकोर, 26 लाख किए जाएंगे व्यय
डीडवाना। रिडकोर द्वारा जिले के भीतर से गुजर रही किशनगढ-हनुमानगढ मेगा हाईवे पर जिले में प्रवेश के समस्त पाइंट्स एवं मार्ग के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण का कार्य हाथ में लिया है। इस कार्य पर 26 लाख रूपए खर्च किए जाने के अनुमान हैं। डीडवाना के जिला कलेक्टर के निर्देश से डीडवाना जिले में आने वाली मेगा हाईवे से डीडवाना जिले की गुजरने वाली मुख्य एंट्री का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य के अन्तर्गत मुख्य रूप से वहां पर पुराने डिवाइडर, फुटपाथ, रेलिंग, रोड मार्किंग का नया कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ जंक्शन पर पौधे लगा कर चैराहे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, इस संदर्भ में रिडकोर के परियोजना प्रबंधक पवन शर्मा ने बताया कि कलेक्टर की जिला स्तरीय साप्ताहिक बैठक में उन्होंने ये दिशा-निर्देश दिये थे और उनका प्रस्ताव जयपुर भिजवाया गया था, जो कि स्वीकृत किया जा चुका है। तकरीबन 26 लाख की लागत से इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा। इस नवीनीकरण व सौंदर्यकरण के कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है और अगले एक माह के भीतर इसे पूर्ण कार्य करवा दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशों एवं मेगा हाईवे पर भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समस्त कार्य करवाने के लिए रिडकोर सदैव तत्पर रहेगी।