लाडनूं। मौसम विभाग के अनुमानों के अनुरूप राज्य भर में प्री मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है। इसी के तहत राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।
बदले हुए मौसम के मिजाज में शनिवार रात से हल्की बरसात का दौर शुरु हुआ, जो रविवार को सुबह भी जारी रहा। बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आ गई। मौसम के सुहावने अंदाज से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं, उन्हें भीषण गर्मी से निजात मिली है।
मौसम विभाग ने अंदेशा जताया था कि गुरुवार के बाद से राजस्थान में प्री मानसून की बारिश दस्तक दे सकती है। इसी के चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।