मौसम विभाग के आज के पूर्वानुमान जारी
जयपुर। मौसम विभाग द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान के अनुसार 3 जुलाई रविवार को बरसात, तेज हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजलियां कड़कने की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर के तात्कालिक पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान में मौसम की संभावनाएं हैं कि जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, अजमेर जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश या अचानक तेज हवाएं रहेंगी। हवा की अपेक्षित गति 30-40 किमी प्रतिघंटा होने की संभावना है।