लाडनूं। राजकीय कन्या महाविद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 9 जुलाई निर्धारित है। इस वर्ष 12वीं कक्षा पास करने वाली छात्राएं अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर इस गल्र्स काॅलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकती है। यह राजकीय महिला महाविद्यालय यहां पिछले एक साल से संचालित किया जा रहा है। इस समय इसका संचालन स्टेशन रोड़ स्थित राजकीय जौहरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित भवन में किया जा रहा है।