लाडनूं के अग्रसेन भवन में आयोजित शिविर में लाइसेंस बनवाने के लिये व्यापारियों की उमड़ी भीड़
लाडनूं kalamkala.in। यहां स्थानीय अग्रसेन भवन में सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 के तहत खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस व रजिस्ट्रेशन एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। चेंबर ऑफ कॉमर्स व चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह दस बजे आरंभ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी अपना लाइसेंस बनवाने के लिए यहां पर पहुंचे। अग्रसेन भवन में आयोजित शिविर शाम पांच बजे तक आयोजित हुआ।
पिछले कुछ समय से यहां पर कैंप लगाने की मांग हो रही थी। जिसके बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों से शिविर आज संपन्न हुआ।
शिविर की जानकारी लगने के बाद लाडनू सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार भी अपना लाइसेंस बनवाने के लिए यहां पर पहुंचे। खाद्य निरीक्षक राजेश जांगिड़ ने दुकानदारों के दस्तावेज जांच कर लाइसेंस जारी किए। उन्होंने बताया कि शाम करीब पांच बजे तक सौ दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाइसेंस जारी किए जा चुके है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील पीपलवा ने बताया कि उपखंड स्तर पर शिविर आयोजित होने से व्यापारियों के समय बाद समय व धन दोनों की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि हर कारोबारी को यह लाइसेंस जरूर बनवाना चाहिए। खाद्य निरीक्षक राजेश जांगिड़ ने बताया कि बिना खाद्य लाईसेंस के व्यवसाय करने पर खाद्य अधिनियम एवं मानक के तहत सजा का प्रावधान है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त खाद्य पदार्थ कारोबार से जुडे़ विक्रेताओं निर्माताओं थोक, फुटकर, फेरीवाले, केटरिंग, प्रोडक्शन विक्रय करने मेडिकल स्टोर्स ,मदिरा दुकाने, दुध विक्रेता, डेयरी चायपान दुकान, फल सब्जी, विक्रेता, हाट बाजार सहित खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस बनवाना चाहिए।
शिविर के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील पीपलवा, सुरेश जाजू, रमेश सिंधी, कैलाश घोड़ेला, रामेश आदि मौजूद रहे ।