लाडनूं गौचर भूमि से अवैध खनन करते 4 ट्रैक्टर व जेसीबी जब्त
मनरेगा ग्रेवल सड़क में काम ली जा रही थी अवैध गिट्टी।
अबूबकर बल्खी
लाडनूँ । kalamkala.in लाडनूँ की राजस्व टीम द्वारा जसवंतगढ़ की गोचर भूमि में अवैध खनन कर रहे बिना नम्बरी ट्रैक्टर ट्रोली सहित एक जेसीबी को जप्त किया गया है। बुधवार को जसवंतगढ़ की गोचर भूमि में अवैध खनन करने की सूचना पर तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा। टीम के पहुंचने के बाद मौके पर अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालको ने वहां से भागने की कोशिश भी की मगर कामयाब नहीं हो पाए। ऐसे में राजस्व टीम ने एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर जसवंतगढ़ थाने के सुपुर्द कर दिया है। अब खनन विभाग द्वारा इन पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों के नंबर भी गायब:
जसवंतगढ़ की गोचर भूमि में अवैध खनन में पकड़े गए जेसीबी व तीन ट्रैक्टरों के ना आगे नंबर लिखे हुए है और ना ही पीछे कोई नबंर होने से पुलिस के लिए भी यह जांच का विषय बन गया है। फिलहाल कार्रवाई को लेकर पांचो वाहनों को जसवंतगढ़ पुलिस थाने के सुपुर्द हैं। पकड़े गए एक ट्रैक्टर ट्रॉली में मूरड़ भरी हुई थी।
मनरेगा सड़क कार्य में हो रहा था अवैध मूरड़ का उपयोग:
पँचायत समिति सदस्य यज्ञदत्त दायमा ने बताया कि जसवंतगढ़ कसुम्बी बाईपास पर पिथाराम के घर से लेडी कांकड़ की तरफ जाने वाले 3 किलोमीटर कटाणी मार्ग पर ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा भ्र्ष्टाचार करते हुए गोचर भूमि में अवैध खनन से उठाई गई मूरड़ का यहां पर उपयोग कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी मालगांव निवासी ठेकेदार के बताए जा रहे है।
अवैध खनन मामले में ठेकेदारों के हौसले बुलंद:
अवैध खनन को लेकर लाडनूं पंचायत समिति सदस्य यज्ञदत्त दायमा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि इससे पहले भी यहां गोचर भूमि में अवैध खनन कर मुरड़ का जसवंतगढ़ ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे ग्रेवल सडक में उपयोग में लिया गया था। जिसको लेकर भी शिकायत की गई थी। लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे है। ठेकेदार माल मटेरियल के बिल बनाकर इसकी राशि भी सरकार से उठा लेते है तो दूसरी तरफ ठेकेदार के द्वारा सरकारी भूमि से अवैध खनन करके मूरड़ का उपयोग कर लिया जाता है।
इनका कहना है।
इस बारे में तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर का कहना है कि सूचना मिलने पर राजस्व टीम से पटवारी लादूसिंह व गिरदावर ओमप्रकाश शर्मा को मौके पर भेजा गया। जहां गौचर में गिट्टी की खुदाई करते हुए 1 जेसीबी व 4 ट्रेक्टर जब्त कर जसवंतगढ़ पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है। इस बारे में माइनिंग विभाग के अधिकारियो को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है। वंही संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस भी जारी होगा