लाडनूं माली समाज ने ज्ञापन देकर 12 प्रतिशत पृथक आरक्षण की मांग उठाई
लाडनूं। तहसील स्तरीय समस्त माली समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार को सौंप कर माली (सैनी) समाज को 12% आरक्षण देने की मांग के साथ 11सूत्रीय मांगें प्रस्तुत की।
ज्ञापन में महात्मा ज्योति फुले कल्याण बोर्ड का गठन करने, महात्मा ज्योति बा फुले जयंती पर 11 अप्रेल को अवकाश घोषित करने, भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट का गठन करने, महात्मा फुले दम्पति को भारत रत्न अवार्ड दिए जाने आदि मांगें उठाई गई। ज्ञापन देने वालों तहसील स्तरीय माली समाज के गिरधारी लाल सांखला, पूर्व सरपंच दुलीचंद सांखला, पार्षद यशपाल आर्य, सम्पतराज टाक, मुन्ना लाल टाक, बंशीलाल सुईवाल, जंवरीमल पंवार, हनुमन्त सिंह परिहार, जयप्रकाश टाक, डालमचंद सांखला, सागरमल भाटी, गुलाबचंद चौहान, राजेश सांखला, हरिओम टाक, रामावतार टाक, बाबूलाल टाक, सुखदेव टाक आदि उपस्थित रहे।