लाडनूं में किसान यूनियन की बैठक 11 जुलाई को
लाडनूं। यहां किसान यूनियन की वार्षिक बैठक 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे आहूत की गई है। इसमें स्थानीय भारतीय किसान यूनियन, टिकैत गुट, अराजनैतिक की ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाग लेंगे। बैठक वीर तेजाजी किसान छात्रावास (पंचायत समिति के सामने) में जिलाध्यक्ष अर्जुन राम लोमरोड़ की अध्यक्षता में होगी। ब्लॉक अध्यक्ष पन्ना लाल भामू ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जायेगा ओर राष्ट्रीय कमेटी के निर्देशन पर राज्य व भारत सरकार को उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी दिया जायेगा। यूनियन के दुर्गाराम खीचड़ ने बताया कि बैठक को सफल बनाने के लिए 15 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जिसमें भंवरलाल, मोहन राम जानूं, सुरजा राम भाकर, नानूराम गोदारा, जगदीश प्रसाद घिंटाला, माया कंवर, पुष्पा देवी, मंजू, इंसाफ खान, चंद्राराम मेहरा, गोपी राम बिजारणिया जाट नेता, रूपा राम, राम सिंह राजपूत, राजेंद्र शर्मा, हरदयाल रूलाणियां तथा डॉ. परसराम बैंधा को शामिल करके प्रचार -प्रसार व आयोजन की व्यवस्था को दुरस्त करने की जिम्मेदारी दी गईं है। जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क एवं पार्षद गिरधारी ईनाणिया को ज्ञापन तैयार करने व संचालन-संयोजन की जिम्मेदारी दी गईं है।