हेल्थ केम्प के पोस्टर फ्लेक्स का विमोचन किया
लाडनूं। kalamkala.in यहां लोकप्रिय चिकित्सक रह चुके डा. भगवान सिंह राठौड़ की स्मृति में उनके जन्मदिवस के अवसर पर यहां श्रीराम मंगलम होस्पिटल में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 26 जून को किया जाएगा। इसके लिए बैनर फ्लेक्स का विमोचन किया गया। इस अवसर पर डा. ज्योत्सना राठौड़, डा. अभिषेक
सिंह राठौड़, अभिलाषा राठौड़, पुरुषोत्तम सिंह राठौड़, मधु राठौड़, अभिजीत सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे। डा. ज्योत्सना राठौड़ ने बताया कि इस सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ केम्प में डायबिटीज एवं हार्ट विशेषज्ञ डा. अशोक शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जीएस राठौड़, बहरेपन की जांच व इलाज डा. चंचल पाल, श्वसन रोग विशेषज्ञ डा. सुरेश कालानी, न्यूरो सर्जन डा. कृष्ण हरि शर्मा, यूरोलोजिस्ट डा. एसके पाल, जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा. हार्दिक साहनी, स्त्रीरोग एवं एंडोस्कोपी डा. दृष्टि जैन, होम्योपैथी चिकित्सक डा. पलक ठाकुर एवं आंख के पर्दे की जांच विशेषज्ञ डा. वीणा पगारिया अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। शिविर सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक श्रीराम मंगलम होस्पिटल में चलेगा।