लाडनूं। स्थानीय वाल्मीकि बस्ती में एक 22 वर्षीया युवती की सोमवार शाम को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ममता पुत्री मुकनसिंह हरिजन नामक इस युवती को परिजन तत्काल राजकीय उप जिला चिकित्सालय लेकर गये, परन्तु डॉ. अभिमन्यु जोशी ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवती के गले पर कुछ निशान बने हुए होने तथा वस्त्रों पर मल-मूत्र लगा होने से मृत्यु के बारे में संदेह है। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा खुलासा हो पाएगा। हेड कांस्टेबल रामरतन भाटी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया, जिसमें लड़की के कमरे में पंखे के बराबर लगी कड़ी में लटकी हुई रस्सी और फंदा बना हुआ मिला, जिनकी फोटोग्राफी की गई।
परिजनों ने बताया कि वह रस्सी तो बच्चों के झूले के लिए लगा रखी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। गौरतलब है कि लड़की के पिता की मौत 7 वर्ष पूर्व हो चुकी है, जो स्वयं राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर सेवाएं दे चुके।