लाडनूँ ( अबूबकर ) लाडनूँ तहसील के एक सरपँच पुत्र पर दूसरों की जमीन पर अवैध रूप से मकान निर्माण करवाने का आरोप लगा है। पीड़ित ने इंसाफ के लिए दर दर गुहार लगाई मगर सत्ता पक्ष का दबाव होने के चलते कहीं सुनवाई नहीं हुई जिससे परेशान होकर पीड़ित जगदीश जांगिड़ निवासी खामियाद ने अब जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर इंसाफ नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
पत्र में बताया गया कि ग्राम पंचायत खामियाद सरपंच चंद्री देवी के पुत्र ओमप्रकाश ने जगदीश जांगिड़ पुत्र हजारीराम निवासी खामियाद की भूमि पर सरपँच के रौब में अवैध रूप से मकान का निर्माण करवाया है। जिसका उपखंड अधिकारी कोर्ट से स्थगन आदेश भी लिया इसके बावजूद अवहेलना करते हुए उसने निर्माण पूर्ण करवा लिया। इसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय अधिकारियों व निंबीजोधा पुलिस चौकी को दी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
खामियाद पटवारी कर रहा मनमानी:
पीड़ित जगदीश ने बताया कि पटवारी किशनाराम थालोड़ ने मौक़े पर भूमि का नाप चौक भी किया मगर उसकी सूचना न तो पीड़ित को दी गई ना ही उनकी मोजुदगी में भूमि की पैमाइश की गई । मनमाने ढंग से पैमाईश करने पर पीड़ित ने इसका विरोध जताया तो उसे कहा जो चाहो कर लेना। इस बारे में जब मीडिया ने पटवारी किसनाराम से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने जवाब देने की बजाय फोन बन्द कर लिया।
पीड़ित ने आत्महत्या करने की दी धमकी:
पीड़ित जगदीश खामियाद ने बताया कि उसने अपनी जमीन को बचाने के लिए सभी जगह गुहार लगाई है मगर इंसाफ नहीं मिला अब जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है इंसाफ नहीं मिलने पर पीड़ित ने आत्महत्या करने की धमकी दी है।
इनका कहना है।
हमारा निर्माण खसरा नम्बर 660/392 मेरे हक की भूमि में किया गया है। जिसका पटवारी किशनाराम से नाप चोक भी करवाकर तहसीलदार को सूचना दे दी गई है ।शिकायतकर्ता आदतन शिकायत बाज है।
ओमप्रकाश: सरपँच पुत्र खामियाद