साल भर से नकारा पड़े हैं लाखो के कैमरे।
शहर के सीसीटीवी कैमरे टूटकर नीचे लटके।
अबूबकर बल्खी
लाडनूँ (नागौर) नगरपालिका द्वारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लाखों रुपये की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब टूटकर लटक गये हैं। मगर इनकी सुध तक लेने वाला कोई नहीं है।
नगरपालिका के सहयोग से लाडनूँ शहर पर निगरानी व सुरक्षा के लिए लगाई गई तीसरी आँख को खराब हुए साल भर से ज्यादा का समय बीत गया है। जिसके चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
लाखों की लागत से लगाए गए कैमरे :
शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नेचिंग पर अंकुश लगाने के चलते सीएलजी सदस्यों की मांग पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा शहर के 43 प्रमुख स्थानों पर खराब और लटके हुए पड़े है अब इनकी सुध लेने वाला भी कोई नही है।
इन स्थानों पर लटके पड़े सीसीटीवी कैमरे:
शहर के नगरपालिका कार्यालय के ऊपर लगा कैमरा बरसों से लटका हुआ है । जैन आश्रम की छतरियों , स्टेशन रोड़ व तेलीरोड़ पुरानी रेलवे फाटक तिराहे सहित अनेक स्थानों सहित प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की अनदेखी के चलते कैमरे टूटकर नीचे लटक गये हैं। इनकी निगरानी के लिए पुलिस थाने में कंट्रोल रूम की स्थापना की हुई है जिसका सिग्नल भी लंबे समय से खराब चल रहा है।
इनका कहना है:
कैमरे बंद होने की सुचना मिली है। इसके लिए वर्ष भर पहले भी मेंटीनेंस करवाया गया था अब खराब कैमरों को शीघ्र दुरुस्त करवाया जाएगा।
रावत खान, अध्यक्ष नगर पालिका लाडनूँ।