फ्री तीर्थ यात्रा के लिए आवेदनों की बाढ़: 5 गुना से ज्यादा लोग लाइन में
पशुपतिनाथ, रामेश्वरम धाम के लिए सबसे ज्यादा आवेदन
जयपुर। सीनियर सिटीजन के लिए फ्री तीर्थ यात्रा के लिए सरकार को 25 दिन में 5 गुना आवेदन मिले हैं। लोगों ने सबसे ज्यादा पशुपतिनाथ जाने के लिए दिलचस्पी दिखाई है, इसके लिए 44 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है, जबकि दूसरे नंबर पर मदुरई के रामेश्वरम जाने के लिए लोगों ने सबसे ज्यादा आवेदन किए है।
प्रदेश से 20 हजार लोगों को करवाएंगे भारत-नेपाल के 15 तीर्थ स्थलों के दर्शन
सरकार सितम्बर-अक्टूबर में प्रदेशभर से 20 हजार लोगों को भारत-नेपाल के 15 तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाएगी। इसमें 14 तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए यात्रियों को ट्रेन से लेकर जाएंगे, जबकि नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ जाने वाले यात्रियों को हवाई जहाज से लेकर जाएंगे। आपको बता दें कि इस योजना के लिए 16 जून से 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसमें ट्रेन से 14 तीर्थ स्थलों पर जाने के लिए 62,815 आवेदन आए है, जिसमें 1 लाख 3 हजार 126 लोगों की डिटेल भेजी गई है।
पशुपतिनाथ के लिए 2 हजार सीटों की जगह 22 गुना आवेदन
नेपाल के पशुपतिनाथ के लिए सरकार ने 2 हजार यात्रियों के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन इसके लिए 22 गुना से ज्यादा आवेदन आए है। इसके लिए 44 हजार 972 लोगों ने आवेदन किए है। ऐसे में अब इन सभी आवेदनों की जांच के बाद इनकी प्रायोरिटी लॉटरी निकाली जाएगी।
रामेश्वरम के लिए 14 हजार से ज्यादा लाइन में
पशुपतिनाथ के अलावा दक्षिण भारत के रामेश्वरम धाम के लिए भी लोगों की लम्बी लाइन है। ट्रेन से यात्रा करने वाले 14 तीर्थ स्थलों में रामेश्वरम के लिए 30 हजार 717 लोगों ने पहली प्राथमिकता दी है, जबकि जगन्नाथपुरी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जहां 14 हजार 412 लोगों ने रामेश्वरम के बाद दूसरी प्रायोरिटी में रखा है। बिहार शरीफ के लिए सबसे कम 71 लोगों ने पहली प्रायोरिटी दी है।
जयपुर से सबसे ज्यादा और जैसलमेर से सबसे कम आवेदन
जिलेवार आवेदनों की स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा जयपुर से आवेदन आए है। जयपुर में 6761 आवेदन आए है, जिसमें यात्रा के लिए 11207 लोगों की डिटेल आई है। जयपुर के अलावा झालावाड़, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिले में भी 3-3 हजार से ज्यादा आवेदन आए है। वहीं सबसे कम जैसलमेर से 165 आवेदन मिले है, जिसमें कुल 265 लोगों की डिटेल आई है।