सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में विमल विद्या विहार के विद्यार्थियों ने फिर गाड़े झंडे
वाणिज्य में ईशा अग्रवाल को 96.60 और विज्ञान में डाल सिंह को 93.20 प्रतिशत अंक मिले
लाडनूं।kalamkala.in सीबीएसई परीक्षा परिणाम- 2021 में कक्षा 12वीं (वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय) में स्थानीय विमल विद्या विहार के छात्र-छात्रों ने शिक्षा जगत में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। इस विद्यालय के विद्यार्थियों में वाणिज्य संकाय की ईशा अग्रवाल ने 96.60% अंक प्राप्त किए। सलोनी बेडिया ने 90.80%, गुनगुन बैंगानी ने 88.80%, रवि कुमार ने 87.40%, आदिश जैन ने 86.40% और मोहम्मद जावेद. 86.20% अंक प्राप्त किए। इसके अलावा विज्ञान संकाय में डाल सिंह ने 93.20%, अर्जुन प्रजापत ने 87.80%, धारिका सोनी ने 86.80%, कृतिका शर्मा ने 85.80% और सुशीला राड़ ने 84.60% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के निदेशक चांद रतन दूगड़, प्राचार्या रचना बालानी और
विद्यालय परिवार की ओर से सभी विधार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई है।