सैनी समाज के अध्यक्ष विनोद गौड के नेतृत्व में हुआ आरक्षण आंदोलन की टीम का सम्मान
लक्ष्मणगढ़। सैनी आरक्षण आंदोलन राजस्थान के प्रदेश संयोजक मुरारी लाल सैनी व उनकी टीम के लक्ष्मणगढ पहुंचने पर यहां भावभीना स्वागत किया गया। उन्होंने यहां रात्रि विश्राम भी किया।
इन सबने किया स्वागत
आरक्षण आंदोलन के मुखिया मुरारी सैनी के लक्ष्मणगढ आगमन पर लक्ष्मणगढ सैनी समाज के अध्यक्ष विनोद गौड़ के नेतृत्व में आरक्षण आंदोलन की टीम का मोदी कालेज के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 52 पर स्थित निजी होटल में उन सबको माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर श्री सैनी के साथ आरक्षण आंदोलन के प्रदेश सह संयोजक वासुदेव कुशवाहा, आरक्षण आंदोलन के प्रदेश मुख्य सचिव बदन सिंह कुशवाहा, फुले आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेश सह सचिव दीपचंद सैनी, चक्रवर्ती सम्राट अशोक सेना के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुशवाहा भी थे। आरक्षण आंदोलन की टीम ने लक्ष्मणगढ सैनी समाज के अध्यक्ष के साथ, पत्रकार बाबूलाल सैनी सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सैनी, एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष सज्जन सैनी, महेंद्र सैनी, रामस्वरूप सैनी, अनिल सैनी, शिव प्रकाश सैनी, जगदीश सैनी, शंकर सैनी आदि मौजूद रहे।
सैनी समाज की स्थिति को लेकर चर्चा
इस अवसर पर आरक्षण आंदोलन के मुखिया मुरारी सैनी ने लक्ष्मणगढ सैनी समाज के अध्यक्ष गौड़ को आरक्षण आंदोलन को लेकर प्रदेश भर में शुरू की जा चुकी मुहिम की विस्तार से जानकारी देते हुए लक्ष्मणगढ सैनी समाज की सामाजिक, राजनीति व आर्थिक स्थिति को लेकर चर्चा की। आरक्षण आंदोलन की टीम चूरू सैनी समाज की आयोजित महापंचायत में भाग लेने के भरतपुर से जयपुर होते हुए देर रात को लक्ष्मणगढ पहुंची थी। होटल एलीफेंट ट्रीट रेस्टोरेंट के निदेशक जगदीश सैनी की ओर से इस टीम का रात्रि में ही स्वागत किया गया तथा अगली सुबह सैनी समाज के अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद यह टीम चूरू के लिए रवाना हुई।