राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
लाडनूं / नागौर विधायक मुकेश भाकर ने कहा है कि आम जनता का ध्यान डिगाने के लिए केन्द्र सरकार ओछे हथकंडे अपना रही हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को समय रहते हुए अपने वादे पूरे करने पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने ईडी द्वारा राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ का जम कर विरोध किया।
वे नागौर मुख्यालय पर जिला कांग्रेस द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डाॅ. चन्द्रभान एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक के बाद कांग्रेस कार्यालय से कलेक्टर चौराहे तक सभी ने पैदल मार्च किया एवं कलेक्टर कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर पूर्वमंत्री मंजू मेघवाल, विधायक मुकेश भाकर, विधायक रामनिवास गावडिया, हनुमान बांगडा, अशोक राड, पूर्व विधायक बिरदाराम चौधरी, नागौर ब्लॉक अध्यक्ष दिलफराज खान सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।