दिल्ली से जा रही थी बीकानेर, :RPF ने करवाया अस्पताल में भर्ती
चूरू। दिल्ली से बीकानेर जाने वाली ट्रेन में मंगलवार सुबह करीब 3 बजे राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिजोरम की 26 वर्षीय युवती बेहोशी की हालत में मिली। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद RPF ने राजगढ़ प्लेटफार्म पर उतार लिया। युवती को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवती को चूरू के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। मिजोरम की युवती मिलने की सूचना पर अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
राजगढ़ RPF के एएसआई रामनिवास ने बताया कि अलसुबह सूचना मिली कि दिल्ली से बीकानेर जाने वाली ट्रेन में एक युवती बेहोशी की हालत में है। ट्रेन के राजगढ़ आने पर उसको नीचे उतारा गया। अस्पताल में होश आने पर युवती की पहचान मिजोरम निवासी पुई (26) के रूप में हुई। उसने बताया कि वह दिल्ली के शॉपिंग मॉल में काम करती है। उसकी विजिट के लिए दिल्ली से बीकानेर जा रही थी। रास्ते में पता नहीं वह कैसे बेहोश हो गई।
डीबी अस्पताल में भर्ती पुई ने डॉक्टरों को बताया कि वह अब पहले से रिलीफ महसूस कर रही है। उसको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। अब वह दिल्ली होते हुए मिजोरम जाना चाहती है। मिजोरम की युवती मिलने की सूचना पर अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस भी पहुंच गई, जिसने युवती से घटना की जानकारी ली।