डाढाली करणी माता मंदिर में पौष बड़ा का भव्य कार्यक्रम आयोजित,
बड़ी संख्या में दिन भर लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां डीडवाना रोड पर पुलिया के पास स्थित डाढाली करणी माता मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस साल भी पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर मंदिर में सोमवती अमावस्या के कारण आने वाले सभी श्रृद्धालुओं ने ताजा गर्मागर्म हलुआ और पकौड़ों का प्रसाद ग्रहण किया। शीतलहर के चलते इस गर्म प्रसाद का लुत्फ उठाने के लिए आसपास की बस्तियों के बच्चे, वृद्ध, महिलाओं आदि ने भी मंदिर में आकर पूजा-अर्चना व परिक्रमा करके धर्मलाभ प्राप्त किया। दिन भर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अखिल भारतीय कुशवाहा सैनी महासभा की महिला जिलाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य सैनी ने बताया कि डाढाली करणी माता के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है और यहां होने वाले हर आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त उमड़ते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और गहन आस्था के कारण मंदिर व परिसर का निरन्तर विकास कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि यहां भक्तों के मुंह पर अनेक चमत्कारों की कथाएं भी सुनने को मिलती हैं। पौष बड़ा के इस भव्य आयोजन में पवन जांगिड़, प्रदीप प्रजापत, बबलू सांखला, मनीष प्रजापत, प्रेम नामक, अमरचंद राजपूत, बालचंद सांखला, इन्द्रजीत टाक, सोनू भाटी, विष्णु सांखला आदि माता के भक्तों ने दिनभल अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इसी प्रकार सोमवार को यहां दूसरी पट्टी स्थित इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर और आरओबी के पास हाईवे पर व्यवसायियों ने भी पौष बड़ा का आयोजन कर अपनी सेवाएं प्रदान की। हाईवे पर तो हर आने जाने वाले ट्रकों और अन्य वाहन चालकों को भी रोक रोक कर पौष बड़ा उपलब्ध करवाए गए।