पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा का 50वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया
मूण्डवा (न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा तहसील के निकटवर्ती खेण गांव के ग्रामीणों ने नागौर की पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा का 50वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। ग्रामीण गणपत, रणवीर ईनाणिया, प्रकाश व राजु ने बताया कि गांव के सन्तश्री बारहपुरी महाराज चौक में पूर्व सांसद मिर्धा का जन्मदिन मनाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थल को लाइटों व गुब्बारों से सजाया गया। साथ ही ज्योति मिर्धा का बड़ा पोस्टर लगाया गया। महिलाओं ने गांव के आराध्य व ईष्ट बारहपुरी महाराज के साथ अन्य देवी देवताओं के मंगल गीत गाकर मिर्धा के दीर्घायु होने की कामना की।
केक काट कर मनाया जन्मदिन
ईनाणा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ईनाणिया के साथ छोटी बच्चियों सुमन, नीकिता, ऋषिका, गाल्वा आदि ने मिर्धा के नाम से उनके पचासवें जन्मदिन का केक काटा। सभी ग्रामीणों का मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर लड्डू व चाकलेट भी बांटे गए।
132 बीघा गोचर व अंगोर छुड़वाई तथा रेल-पटरियों के पास पचास फीट का रास्ता दिलाया
गौरतलब है कि मिर्धा ने एक दशक पूर्व अपने सांसद कार्यकाल में अम्बुजा सीमेंट कम्पनी से खेण की 132 बीघा गोचर व अंगोर छुड़वाने तथा रेल-पटरियों के पास पचास फीट का रास्ता दिलाने में तन मन धन से सहयोग दिया था। अंगोर के बिना गांव के तालाब खाली रहते व रास्ते के बिना मूंडवा व दूसरे गांवों के लिए आवागमन का रास्ता अवरूद्ध हो जाता। ग्रामीण कहते हैं कि मिर्धा के सहयोग के बिना अंगोर व गोचर भूमि को कम्पनी से छुड़वाना मुश्किल था और जब तक यह जमीन गांव को नहीं मिली तब एक बार काली दीवाली भी मनायी गई थी। जमीन छुडवाने के बाद जब मिर्धा गांव आई, तब उनके साथ गांव वालों ने वापस दीपावली मनाई थी। इस दौरान पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ईनाणिया, रामनिवास, मुल्तानराम, सीताराम, सेठ पूनाराम, राधाकिशन, रूघा राम, हरीराम भाणु, जगदीश, बद्रीदान कविया, तेजाराम, धर्माराम, श्रवण राव, अभिषेक सेन, लादु राम, ओमप्रकाश, मनीराम, शिवलाल, कानाराम, तुलछा राम मेघवाल, बीरमाराम, मुन्नालाल वैष्णव, रामेश्वर ईनाणिया, बलदेव राम, सुरेश, गोविन्दसिह कविया, आईदान, भरतलाल, ऊऺकारराम, परमा, पार्वती, सुन्दर, सीता, सायरी, मुन्नी, ज्योत, निशा वैष्णव, उर्मिला, सीमा, खुशबू, इन्दु आदि ग्रामीण मौजूद रहे।