सुजानगढ़। सुजानगढ़ कोतवाली थाने में शहर में रह रही एक नाबालिग ने अपनी मां के तीसरे पति पर देह शोषण और देह व्यापार करवाने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
नाबालिग ने रिपोर्ट में बताया कि वह उसकी मां ने उसके पिता को तलाक देने के बाद दूसरी शादी कर ली। फिर उसे छोड़कर तीसरे आदमी के साथ रहने लगी।
नाबालिग ने बताया कि वह उसे पिता की तरह समझती थी, लेकिन वह 4 साल से वह उसका देह शोषण कर रहा है। साथ ही उसने उसे पैसे के लालच में दूसरे लोगों के पास भी देह व्यापार के लिए भेजना शुरू कर दिया। नाबालिग ने रिपोर्ट में बताया कि जब उसने यह काम करने से मना किया तो उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकियां दी।