माली समाज भवन में नवरात्र पर गरबा की धूम, डांडिया को लेकर महिलाओं का खास झुकाव
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शहर में नवरात्र पर्व पर डांडिया सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी मंदिरों में विशेष सजावट की गई है और विभिन्न स्थानों पर डीजे की धुन पर डांडिया खनक रहे हैं।
शहरी गली में स्थित माली समाज भवन मे सुबह 7 बजे व शाम 6:30 बजे होने वाली आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। वहीं गुरुवार को चतुर्थी के अवसर पर देवी दर्शन के लिए दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
प्रियंका भाटी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई और 4 अक्टूबर तक रहेंगे। नवरात्रि के दिनों में मंदिरों से लेकर बाजार तक हर तरफ रौनक है। गरबा व डांडिया की भी धूम देखी जा सकती है। डांडिया नृत्य के दौरान सरोज, सुशीला, अंजली, मोनिका, पूजा, राजू देवी, प्रियंका भाटी, निकिता, दुर्गा, नीतिज्ञा, सोनाली, कृष्णा, खुशी सहित शहरी गली की कई महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रही।