शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण
लाडनूं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठङी में शीतल पेयजल प्याऊ मय आर.ओ. प्लांट की महत्ती आवश्यकता को देखते हुए रामावतार, सुन्दर, श्याम व विकास अग्रवाल ने इस महत्वपूर्ण कार्य को लगभग पांच लाख रुपए की लागत का सहयोग कर पूरा किया। इसका लोकार्पण सरपंच प्रतिनिधि भगवानी रामक्षबाजारी द्वारा किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम में ध्यावाला परिवार के अलावा पूर्व प्रधानाचार्य
महेन्द्र सिंह कृष्णियां, बजरंगसिंह लाछङी, भगवानी राम बाजारी, कमल मोर, सुशीला देवी मोर, मांगीलाल रिटेलर, सुनील भङेच, मुस्ताक़ ख़ान, राकेश गाङोदिया, कार्यवाहक प्रधानाचार्य राकेश मीणा, गिरधारी स्वामी, व्याख्याता चंद्राराम मेहरा, ओम प्रकाश मीणा, थालोड़, मोहन जाखड़, राजूलाल स्वामी, महेंद्र पंवार, विजय सैनी, रामनिवास मेहरा, नाथूसिंह, पंकज दाधीच, मंच संचालन डॉ. शारदा ने किया व विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य व ग्रामवासी, विद्यार्थी मौजूद रहे।