जयपुर/लाडनूं (कलम कला)। 9 एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म “बाबुल थारी लाडली” 22 जुलाई से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के लेखक और निर्देशक जुगल के नायक ने बताया कि 22 जुलाई से रोज दोपहर 12 बजे पिलानी स्थित लक्ष्मी मिनीप्लेक्स सिनेमा में फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर आधारित है।
फिल्म के मुख्य कलाकार- राज जांगिड, सोनम पाटनी, वंदना जोगी, आर्यन माहेश्वरी, दीपमाला, रक्षा गुप्ता, अंजली पारीक, मोनू शर्मा, बलवीर राठौड़, युधिष्ठिर सिंह भाटी के अलावा नवोदित चेहरा धर्मेश नायक और मुस्कान ने भूमिका निभाई है।
सहायक निर्मात्री- जयश्री मित्तल, प्रोडेक्शन हैड- राजीव मित्तल, संगीतकार- मिलन हरीश व मनीष शर्मा, गीतकार- बासित उमर व जुगल के. नायक, छायांकन- मन्नु झाला, धर्मवीर डांगी व राजेश नायक हैं। फाईट मास्टर- हेमगंज लिम्बु, राजा कुरैशी, आर्ट डायरेक्टर- राजू यादव, नृत्य निर्देशक अश्विन कुमार, वेषभूषा संतोष कँवर व हेमा कँवर आदि हैं।
फिल्म के निर्माता- जुगल के नायक और जय श्री मित्तल है। प्रोडक्शन हेड- राजीव मित्तल, सह निर्माता- राजेंद्र होलानी, भीमसेन गोयल, रतन सिंघानिया, नरसी कुलरिया, संगीत- मनीष शर्मा जयपुर, मिलन हरीश, जुगल के नायक, गीत- बासित उमर, जुगल के. नायक, कैमरा- धर्मवीर डांगी, मन्नू झाला, राजेश हैं।