कोटा। कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता का व राहुल गांधी क्रान्ति मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा नसरीन खानम का पूर्व पार्षद उमर सीआईडी व अन्य कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एक सम्मान समारोह आयोजित करके सम्मान किया। नसरीन खानम के साथ समारोह में सितारा अंसारी, परवीना कुरेशी, और रेहाना अंसारी आदि का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर सभी ने कांग्रेस के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही देश की एकता और अखण्डता की भी कामना की। कार्यक्रम में सरपरस्ती जमील अहमद ने की और साबिर हुसैन, अब्दुल वहीद, अब्दुल कलीम अंसारी, हनीफ भाई, अब्दुल कलीम, गुडडु भाई, पूर्व पार्षद उमर सीआईडी, बाबू खलीफा, फखरुद्दीन मास्टर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।