बाल कवि सम्मेलन आयोजित कर मनाया जाएगा हिंदी दिवस
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। यहां के रूपम साहित्य एवं शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य में सर्वाधिक अंकों वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। संस्थान के संस्थापक भंवरलाल जाट ने बताया कि हिंदी साहित्य के प्रति अभिरुचि जागृत करने और साहित्य लेखन को बढ़ावा देने के लिहाज से यह नवाचार किया जा रहा है। हिंदी दिवस के अवसर पर देश के ख्यातनाम हिंदी प्रेमियों और साहित्यकारों के करकमलों से नागौर जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के संरक्षक प्रो रामबक्ष जाट सर के नाम से हिंदी पुरस्कार की स्थापना की गई है। प्रो. जाट जिले का गौरव है, इसलिए संस्थान के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि देश के सिरमौर जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली में भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाली शख्सियत के नाम से पुरस्कार देना न केवल नागौर जिले के लिए गौरव की बात होगी, बल्कि बच्चों में हिंदी साहित्य लेखन व पठन को बढ़ावा मिलेगा और साहित्य का संवर्धन होगा।
पहला बाल कवि सम्मेलन आयोजित होगा
साहित्यकार जयराम सिंवर नागौरी और राकेश मुथा जोधपुर, बाल कवि सम्मेलन के प्रभारी होंगे। जिले का पहला बाल कवि सम्मेलन मूंडवा की पावन धरा पर होगा। संस्थान के उपाध्यक्ष दरियाव चौधरी और राकेश चौधरी ने बताया कि तमाम बाल कवियों की मौलिक रचनाओं को संस्थान प्रकाशित करवाएगा और जिले के 21 सर्वाधिक अंकों वाली (हिंदी साहित्य कक्षा 12 में) प्रतिभाओं को प्रथम प्रो रामबक्ष जाट हिंदी पुरस्कार से नवाजा जाएगा।