पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया शव ] पीहर पक्ष की मौजूदगी में किया जायेगा पोस्टमार्टम
लाडनूं। तेली रोड़ निवासी एक विवाहिता की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर यहाँ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है] घटना की जानकारी मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई है। पीहर पक्ष आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एक बार अस्पताल में भीड़ लग गई।
जानकारी मिली है की शहर के तेली रोड़ क्षेत्र की निवासी शबीना बानो पत्नी मो- आरिफ को लाडनूं के सरकारी अस्पताल लेकर परिजन आये तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदिग्ध मौत को देखते हुए सूचना के बाद लाडनूं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार इसे संदिग्ध मौत का मामला मानते हुए मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई है। सुजानगढ़ निवासी पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतका का शव लाडनूं के सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है। जिसका गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।