गत वर्ष लगाए 80 पौधों की सुध ली
लाडनूं। स्थानीय डा. गुहराय स्टेडियम में ‘मिशन ग्रीन लाडनूं सीटी’ अभियान के अंतर्गत लक्की डिफेंस के छात्रों ने विभिन्न पौधों की सार-संभाल की।
इसी मिशन के तहत पिछले वर्ष यहां लगाये गये 80 पौधों की उन सबने मिल कर देखभाल की। इस अवसर पर लक्की एकेडमी के संचालक शिवरतन, तिलोक चन्द खिलेरी, कप्तान फ़िरोज खान, भंवरा राम पांडर, डॉ. विनय शर्मा, सतवीर डोडवाडिया आदि मौजूद रहे।