लाडनूं। अग्निपथ योजना को लेकर विरोध स्वरूप जोधपुर में रावण का चबूतरा मैदान में 27 जून को होने वाली युवा हुंकार महारैली की सफलता को लेकर जनजागृति के आह्वान के साथ रविवार को रालोपा सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने लाडनूं पहुंच कर युवाओं-किसानों से जोधपुर चलने का आह्वान किया। उन्होंने यहां रालोपा कार्यकर्ताओं को रैली के सम्बंध में जिम्मेदारियां भी सौंपी।
लाडनूं में बैनीवाल का युवाओं को हुंकार महारैली में जाने का आह्वान
Share this post: