लाडनूं सड़क हादसे ने ले लिए आयरलैंड से आए युवक के प्राण,
बाकलिया के पास हुई दुर्घटना में एक की मौत, दो अन्य घायल हुए
लाडनूं।kalamkala.in आयरलैंड में निवास करक वहां के चिकित्सा विभाग में अपनी नर्सिंग सेवाएं देने वाले एक युवक को यहां सड़क हादसे न लील लिया। घटनानुसार यहां जावा बास रहने वाले अस्त अली खां कायमखानी के पुत्र मोहिदीन खां (38) और अयूब खां मास्टर (40) व अमजद खां मलकाण (40) सभी निवासी जावा बास जयपुर से कार लेकर लाडनूं आ रहे थे।
गत रात्रि 12.30 बजे करीब जब वे किशनगढ-हनुमानगढ मेगा हाईवे पर बाकलिया गांव के पास पहुंचे, तो अचानक एक नील गाय के सामने आ जाने से उनकी कार असंतुलित होकर दुर्घटना के शिकार हो गए। इस हादसे के बाद एम्बुलेंस सेवा 108 से उन्हें यहां राजकीय चिकित्सालय लाया गया, लेकिन मोहिदीन खां का निधान हो गया तथा अयूब खां के गंभीर रूपसे घायल होने से उन्हें रैफर किया गया है। मोहिदीन खां काफी सालों से आयरलैंड रहता था और वहां की नागरिकता भी प्राप्त कर चुका था। वह आयरलैंड में राजकीय सेवा में चिकित्सा विभाग में नर्सिंग की सेवाएं प्रदान कर रहा था। वह यहां अपनी मातृभूमि में आया हुआ था। उनके देहान्त के बाद उनकी पार्थिव देह को सोमवार को यहीं पर कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस हादसे के बाद यहां लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।<span;>