बाबा सुखदेव महाराज (हर्ष) ने किया उद्घाटन
जयपुर (बाबूलाल सैनी)। राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर जिले की चौमूं तहसील अन्तर्गत गोविंदगढ़ में शुक्रवार को प्रदेश की उच्च क्वालिटी से भरपूर व श्रेष्ठ गुणवत्ता वाली यूनिमेक्स सर्फ फैक्ट्री का विधिवत शुभारंभ हुआ।
फैक्ट्री का विधिवत उद्घाटन हर्ष के बाबा सुखदेव महाराज ने किया। इससे पहले आचार्य नरेश कुमार के नेतृत्व में पंडितों ने पूजा अर्चना की। उद्घाटन समारोह में अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरटिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत सीकर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दिनेश बियाणी व्यवसायी सुरेश डीडवानिया, रामस्वरूप बजाज, ललित भूत, अमित चिराणिया, अनिल सिंघल, पंकज बजाज, महेंद्र तोदी, योगेश पोद्दार, मुकुल खीचड,रामजी मामा, हर्षित अग्रवाल, तुषार सिंघल आदि मौजूद थे।
उचित दर पर मिलेंगे उत्पाद, अधिकृत विक्रेता चाहिए
फैक्ट्री संचालकों ने बताया कि फाइनग्रो इण्डस्ट्री प्रा.लि. गोविन्दगढ जिला जयपुर द्वारा संचालित उक्त फैक्ट्री में प्रचुर मात्रा में उच्च क्वालिटी से भरपूर व श्रेष्ठ गुणवत्ता वाली यूनिमेक्स डिटर्जेंट, दिव्य ज्योति डिटर्जेंट,सच्चा सोना ऑयल सोप आदि का उत्पादन नियमित रूप से कम्पनी के अधिकृत विक्रेताओं के जरिए मार्केट में उचित दर पर उपलब्ध होगा। फैक्ट्री के मार्केटिंग हैड ने बताया कि जिला व तहसील स्तर पर जहां कम्पनी के अधिकृत विक्रेता नियुक्त नही है, वहां के लिए अधिकृत विक्रेता के लिए व्यवसायिक रूप से सुदृढ़ प्रतिष्ठान व फर्म के प्रतिनिधि कम्पनी प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते हैं।