लाडनूं। स्थानीय बालचर संघ के सचिव जगदीश प्रसाद घिंटाला ने क्षेत्र के विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों में स्काउट-गाइड के सोपानों व अन्य प्रवृति में भाग लेने के सम्बंध में सहभागिता व उत्कृष्टता के प्रमाण-पत्रों का वितरण किया। घिंटाला ने बताया कि इन प्रमाणपत्रों की जरूरत इन विद्यार्थियों को अग्रिम कक्षा में प्रवेश के समय होगी। इन विद्याार्थियों को इनके आधार पर बोनस अंक, प्राइटी मिलती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रत्येक स्कूल में स्काउट एवं गाइड की गतिविधि का संचालन करने के आदेश जारी कर बच्चों के सर्वांगीण विकास का ध्येय निर्धारित किया है। उन्होंने क्षेत्र में गुरुकुल शिक्षण संस्थान, केशर देवी स्कूल भूतोड़िया बालिका स्कूल, सुभाष बोस स्कूल, प्यारी देवी तापड़िया स्कूल, जगन्नाथ तापड़िया स्कूल, विवेकानंद मॉडल स्कूल, विमल विद्या विहार आदि पचास से ज्यादा निजी व सरकारी विद्यालयों के स्काउट्स व गाइड रहे बालकों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया।