करणी सैनिक बोले- आंख मूंद बैठी पुलिस, आरोपियों को जल्द करें गिरफ्तार
जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोलते हुए सर्कार पर नकारा होने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय करणी सेना ने एक संयुक्त बैठक करके पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा हुआ है, जिसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से उनके पास कॉल आया। जिसमें पहले कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे अपशब्द कहे और फिर उन्हे जान से मारने की धमकी दी। लेकिन तब तक गोगामेड़ी ने फोन पर हुई बात को रिकार्ड कर लिया था। जिसके आधार पर उन्होंने शयाम नगर थाने में आईपीसीपी की धारा 384, 504 और 506 में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कारवाई नहीं की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी भारत के एक नंबर से मुझे मरने की धमकी मिली थी, जिसका परिवाद भादरा थाने में दिया गया था। लेकिन आज तक उसकी एफआईआर नहीं की गई। अब एक बार फिर 7 दिन में उन्हें दो बार धमकी मिल चुकी हैं। जिसमें एक नंबर पाकिस्तान का है और दूसरा उत्तर प्रदेश का है। लेकिन पुलिस प्रशासन आखे मूंदे बैठा है।