प्रशासन गांवों संग अभियान का फॉलो अप कैंप आयोजित
लाडनूं (कलम कला संवाददाता)। प्रशासन गांवों संग अभियान का फॉलो अप कैंप बुधवार को गिरदावर सर्किल कसूम्बी में आयोजित किया गया, जिसमे तंवरा, कसूम्बी, लेडी और उदरासर ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया।
राजस्व विभाग ने 105 नामांतरण, 71 राजस्व रिकार्ड का शुद्धिकरण, 5 सहमति से खाता विभाजन किए गए। कैंप में सीमाज्ञान के 24 प्रकरण दर्ज किए, वहीं 2 रास्ते के प्रकरण निस्तारित किये गए। कैंप में ग्राम पंचायत ने 39 आवासीय पट्टे जारी किए तथा 85 नए जॉब कार्ड जारी किए। कृषि विभाग ने जरूरतमद किसानों को नियमानुसार मूंग और बाजरे के 200 से अधिक पैकेट वितरित किए।
जलदाय विभाग ने 16 पाइप लाइन लीकेज ठीक किए और 6 हैंडपंप की मरम्मत की।
पशुपालन विभाग 725 छोटे-बड़े पशुओं का उपचार किया गया तथा 900 पशुओं का टीकाकरण किया गया।
आयोजना विभाग ने 52 सदस्यों के जन आधार कार्ड बनाए तथा 54 सदस्यों के जन आधार स्थान्तरित किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कुल 48 पेंशन के प्रकरण दर्ज किए और पालनहार योजना के 19 प्रकरण निस्तारित किए।
विद्युत विभाग ने कैम्प में विद्युत सप्लाई में व्यवधान के 56 प्रकरण निस्तारित किए।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कैम्प के दौरान 44 आधार सीडिंग करवाई।
शिविर में तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मेव, बीडीओ भंवरा राम कालवी, सरपंच गिरदारी लाल राहड़ सहित सभी विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।