13वाँ शेखावाटी संभाग स्तरीय सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह 22 दिसम्बर को,
सैनी समाज सीकर की ओर से होगा भव्य आयोजन, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
सीकर (kalamkala.in)। सैनी जागृति संस्थान सीकर के तत्वावधान में 13वां शेखावाटी संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 22 दिसम्बर रविवार को प्रात: 11.15 बजे सीकर में जयपुर-झुंझुनूं बायपास रोड पर महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल के पास स्थित केशव पैलेस मैरिज गार्डन में किया जाएगा। इस समारोह में सैनी समाज की सीकर, झुंझुनू, चूरू, नीमकाथाना, सुजानगढ़ क्षेत्रों की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागिता के लिए अभ्यर्थी दिनांक 18 दिसम्बर बुधवार को सांय 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी को लिंक Registration Link https://forms.gle/KwbtN3cg8JboRENFA पर आवेदन करना होगा। समस्त कक्षाओं के 2024 वर्ष के परीक्षा परिणाम के आधार पर चयन किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ अंकतालिका, प्रमाण-पत्र व पहचान पत्र की फोटो प्रति जमा करवानी होगी।
इन सबका किया जाएगा सम्मान के लिए चयन
इस प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभागिता के लिए प्रतिभावान के चयन के लिए निर्धारित मापदण्ड के अनुसार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण प्रतिभागियों के लिए- 85% या अधिक अंक प्राप्त होने पर, कक्षा 12वीं विज्ञान 85% या अधिक, कला/वाणिज्य में 80% या अधिक होने पर, स्नातक स्तर पर विज्ञान में 80% या अधिक, कला/वाणिज्य में 75% या अधिक अंक होने पर, अधि स्नातक (M.A., M.Sc., M.Com.) में 70% या अधिक अंक होने पर सम्मान योग्य होगा। इनके अलावा NEET/JEE, Ph.D. शोधकार्य पूर्ण एवं डिग्रीधारी तथा राजकीय सेवा में चयनित व्यक्ति (दिनांक 01.01.2024 से 18 दिसम्बर 2024 तक) और खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विजेता टीम सदस्य/राजस्थान टीम में चयनित/राज्य/राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित व प्रतिभागी सम्मान के अधिकारी होंगे। साथ ही RAS/LAS/IES/IPS में चयनित (दिनांक 01.01.2024 से 18 दिसम्बर 2024 तक) और अन्य क्षेत्रों में प्रतिभावान (सत्र 2023-2024) के दौरान और सांस्कृतिक गतिविधियाँ- राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी, विज्ञान प्रतिभा में जिलास्तर/राज्यस्तर पर चयनित प्रतिभागी, राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त स्काउट/गाइड और NCC में C प्रमाण-पत्र प्राप्त छात्र/छात्रा को सम्मानित किया जाएगा। राज्य/राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात व्यक्ति, जिनका चयन संस्था की कमेटी के निर्णयानुसार होगा, उनका भी सम्मान समारोह में किया जाएगा।
ये सब जुटे हैं तैयारियों में
सम्भाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सैनी समाज के सभी युवाओं, महिलाओं, प्रबुद्धजनों, वरिष्ठजनों को अपनी उपस्थिति देने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम कुछ तैयारियों में सैनी जागृति संस्था के अध्यक्ष विष्णु सिंगोदिया, फुले ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, सैनी समाज सीकर के अध्यक्ष राजकुमार दैया, सैनी कर्मचारी अधिकारी संस्था के अध्यक्ष रविशंकर सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान सीकर के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सैनी, सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था के जिलाध्यक्ष भंवर लाल सैनी (गार्ड) तथा सावित्री बाई फुले स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सीकर सहित समाज के सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।