182 पुलिसकर्मियों ने 146 स्थानों पर दबिश देकर पहले ही दिन की सक्षम कार्रवाई, 86 अपराधी गिरफ्तार, 3 प्रकरण दर्ज,
29 दिसम्बर तक चलेगा पुलिस का तीन दिवसीय विशेष अभियान
नागौर (kalamkala.in)। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आपराधिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत पहले दिन पुलिस की 41 टीमों के कुल 182 पुलिसकर्मियों द्वारा 146 स्थानों पर दबिश देकर अवैध गतिविधियों में लिप्त व दर्ज प्रकरणों में वांछित तथा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत कुल 86 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अभियान के दौरान कुल 3 प्रकरण भी दर्ज किये गये। यह अभियान 29 दिसम्बर तक जारी रहेगा।
इस प्रकार की गई कार्रवाई
नागौर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त स्थाई वारन्टी, उद्घोषित एवं जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश एवं अपराध शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एम.एन. दिनेश के पर्यवेक्षण एवं अजमेर रेंज की महानिरीक्षक पुलिस लता मनोज कुमार के निर्देशन तथा जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के नेतृत्व में जिला नागौर में निम्नलिखित श्रेणियों के आपराधिक तत्वों के विरूद्ध 27 से 29 दिसम्बर तक तीन दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया। इनमें
1. सक्रिय अपराधिक गैंग के सदस्य तथा सोशल मीडिया पर उनके अनुयायी (फोलोअर्स)।
2. हार्डकोर अपराधी तथा हिस्ट्रीशीटर्स।
3. 5 साल में आर्म्स एक्ट (फायर आर्म्स), एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चालानशुदा अपराधी।
4. भू-माफिया, शराब माफिया व सम्पति संबंधी अपराधों में चालानशुदा अपराधी।
5. स्थाई वारण्टी, उद्घोषित अपराधी, भगौड़े (299 सीआरपीसी)।
इस अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर सुमित कुमार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ नागौर ताराचंद को वृत्ताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं आसूचना अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना के साथ थानेवार टास्क दिया गया। दबिश के लिए टीमें एवं रूट तैयार कर अंतिम रूप दिया गया। इस अभियान के लिए समस्त कार्यालयों, थानों, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, डीएसटी आदि सभी को नियोजित किया गया।
अभियान के तहत पहले दिन की कार्यवाही
अभियान के दौरान गठित 41 टीमों के कुल 182 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 146 स्थानों पर दी दबिश दी गई। जिनमें से प्रकरणों में वांछित, ईनामी अपराधी, एच.एस, स्थायी वारन्टी या मफरूर, सामान्य प्रकरणों में वांछित तथा चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, भू-माफिया, सम्पत्ति संबंधी अपराधों, लूट जैसी घटना का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, पर कार्रवाई अमल में लाई गई। अभियान में कुल 3 दर्ज किये जाकर, 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिले में इस अभियान में कुल 86 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सकिय अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो व शेयर नहीं करने के संबंध में भी समझाईश की गई। इस अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ नागौर, समस्त वृताधिकारीगण / थानाधिकारीगण, सभी आसूचना अधिकारियों, डीएसटी टीम, डीसीआरबी शाखा, एम.ओ.बी. शाखा, कार्यालय हाजा तथा थाना स्तर पर गठित टीमों का विशेष योगदान रहा।