पुलिस के सघन अभियान में 39 वांछित अपराधी पकड़े गए,
52 पुलिस टीमों ने 182 स्थानों पर दी दबिश, 67 वांछित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
लाडनूं/डीडवाना (kalamkala.in)। डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा ऐरिया डोमिनेशन के तहत चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान के दौरान कुल 67 वांछित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई तथा अभियान के दौरान इंसदादी कार्रवाई के तहत 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 5 स्थाई व 12 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए कुल 63 वारंटों का निस्तारण इस दौरान किया गया। साथ ही टॉप-10 में चिह्नित दो वांछित अपराधियों सहित कुल 4 अपराधियों गिरफ्तार को किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेेन्द्र कुमार मीणा ने इस अभियान के तहत जिले की कुल 52 पुलिस टीमों का गठन किया और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए 182 स्थानों पर दबिशें दी। इस दौरान स्थानीय अधिनियम के तहत 4 प्रकरण आबाकरी, जुआ व आम्र्स एक्ट के दर्ज किए गए। जिला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर चलाया विशेष अभियान जा रहा है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगा।
एसपी मीणा ने एरिया डोमिनेशन के तहत जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारीगण एवं थानाधिकारीगण को निर्देशित करके अल-सुबह ही अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धर-पकड़ शुरू कर दी। इस अभियान के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों में लाडनूं पुलिस थाना के अन्तर्गत मो. आबाद पुत्र मो. अयूब पंवार जाति तेली निवासी वार्ड सं. 1, गंगासागरी टंकी बास, निम्बी जोधां को 138 एनआई एक्ट प्रकरण के तहत गिरफ्तार किया गया। जसवंतगढ पुलिस थाने के अन्तर्गत कानाराम पुत्र गणपतराम निवासी रींगण को गिरफ्तारी वारंट से पकड़ा गया और सुखदेवाराम (40) पुत्र लिछमण राम जाट निवासी अनेसरिया को भी गिरफ्तारी वारंट से पकड़ा गया है। इनके अलावा मौलासर पुलिस थानान्तर्गत 5, गच्छीपुरा से 1, पीलवा थाने के 6, चितावा से 1, मारोठ से 1, खुनखुना से 8, नावां शहर से 2, डीडवाना से 11 और कुचामनसिटी थाने से 7 आरोपियों को पकड़ा गया है।