लाडली सुरक्षा योजना के तहत लगाए जाएंगे 450 सीसीटीवी कैमरा,
जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://kalamkala.in/wp-content/uploads/2024/06/VID-20240614-WA0544.mp4?_=1डीडवाना (kalamkala.in)। राज्य सरकार की फलेगशिप योजना ‘लाडली सुरक्षा योजना’ के अन्तर्गत महिला सुरक्षा एवं अन्य अति संवेदनशील वारदातों की सफल निगरानी हेतु प्रथम फेज मे जिला मुख्यालय एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा चयनित स्थानों यथा शहर के मुख्य संवदेनशील स्थान, मुख्य चैराहे पर अभय कमाण्ड सेन्टर परियोजना के अन्तर्गत 207 कैमरा पोल लगाकर लगभग 450 कैमरा लगाये जायेंगे। इस संबंध में दिनांक 14 जून को जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन की अध्यक्षता में सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने के संबंध में पूर्व तैयारी हेतु संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की जाकर निर्देशित किया गया।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पुलिस एवं अन्य सहयोगी विभाग अनुबंधित फर्म के साथ आपसी समन्वय कर सीसीटीवी पोल का सर्वे अतिशीघ्र करावें। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार द्वितीय फेज में जिले के समस्त उपखंड एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाकर निगरानी की जानी है। इस बाबत सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु उपयुक्त स्थानों का चयन करने एवं अन्य समस्त पूर्व तैयारियां करने हेतु उपस्थित समस्त अधिकारीगणों को निर्देश प्रदान किए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग डीडवाना-कुचामन के उप निदेशक शिव राज सोनी, अधीक्षण अभियंता पी.डब्ल्यू.डी. देवेन्द्र कुमार, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेन्द कुमार, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता एस.एल. सैनी, नगरपरिषद कुचामनसिटी के आयुक्त पी.एल. जाट, नगरपरिषद डीडवाना के आयुक्त झाबर सिंह उपस्थित रहे।