Download App from

Follow us on

नागौर लोकसभा सीट के चुनाव के लिए 56.71 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले, मुख्य टक्कर मिर्धा व बेनीवाल के बीच, कुचेरा में दो पक्षों में हुई झड़प, पालिकाध्यक्ष मिर्धा को लगी चोट

नागौर लोकसभा सीट के चुनाव के लिए 56.71 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले, मुख्य टक्कर मिर्धा व बेनीवाल के बीच,

कुचेरा में दो पक्षों में हुई झड़प, पालिकाध्यक्ष मिर्धा को लगी चोट

जगदीश यायावर। नागौर (kalamkala.in)। लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान दिवस शुक्रवार को सभी मतदान केन्द्रों पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में 6 बजे तक मतदान 56.71 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक मतदान मकराना विधानसभा क्षेत्र में 59.91 प्रतिशत रहा और सबसे कम मतदान लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में मात्र 53.24 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र नागौर में 59.36 प्रतिशत, खींवसर में 58.50 प्रतिशत, नावां में 58.34, डीडवाना में 55.54 प्रतिशत, जायल में 54.87 प्रतिशत तथा परबतसर में 53.51 प्रतिशत मतदान हुआ।

9 प्रत्याशियों में से मुख्य मुकाबला मिर्धा व बेनीलाल के बीच

यह मतदान चुनाव में खड़े कुल 9 प्रत्याशियों के लिए किया गया‌। ईवीएम में आए कुल 9 प्रत्याशियों में भाजपा की डा. ज्योति मिर्धा, आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, बहुजन समाज पार्टी के डॉ. गजेंद्र सिंह राठौड़, अभिनव राजस्थान पार्टी के डॉ. अशोक चौधरी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेकुलर) के हनुमान सिंह कालवी, निर्दलीय हरिराम, निर्दलीय प्रेमराज खारड़िया, निर्दलीय अमीन खान, निर्दलीय राजकुमार जाट शामिल हैं। नागौर लोकसभा सीट पर 2141910 कुल वोटर्स हैं। डेगाना और मेड़ता के मतदाता लोकसभा चुनावों में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान किया। नागौर से सभी 9 प्रत्याशियों में से मुख्य मुकाबला भाजपा की डॉ. ज्योति मिर्धा और इंडी गठबंधन से प्रत्याशी बने आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के बीच है। फिलहाल सभी का भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो चुका है। अब 4 जून को मतगणना के बाद ही परिणाम सामने आएंगे।

छुटपुट घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण रहा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित तथा जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देशन में जिलेभर में किए गए प्रबंधन में सभी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान करवाया गया। मतदान के दौरान कुचेरा में भाजपा और आरएलपी समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा को चोट भी पहुंची‌। लाडनूं के महावीर उप्रा विद्यालय के पोलिंग बूथों पर लोगों को पुलिसकर्मियों ने प्रवेश से रोका, क्योंकि लगभग सभी के पास मोबाईल थे। इसे लेकर कई बार आपस में कहासुनी भी हुई।

कलेक्टर, चौधरी, मिर्धा व बेनीवाल ने किया मतदान

जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने नागौर में सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये यूनिक बूथ पर वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नावां विधायक और राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया।
इस दौरान उनके साथ आशीष चौधरी, कुचामन प्रधान सविता चौधरी, पत्नी संतोष चौधरी भी रहे। महाराजपुरा में महेंद्र चौधरी ने मतदान किया।भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने रतन बहन राजमल ओस्तवाल चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित बूथ क्रमांक 135 ए पर पहुंचकर अपना मतदान किया। इंडी गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने सुबह शिवालय में पूजा-अर्चना के बाद पैतृक गांव बरणगांव में जाकर मां का आशीर्वाद लिया और फिर बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

शादी से पहले लिया मतदान में हिस्सा

लोकसभा के लिए क्षेत्र के वृद्ध, महिलाओं, युवाओं के साथ ही अनेक स्थानों पर शादी के दौरान ही दूल्हे और बारातियों ने भी मतदान केन्द्र पहुंच कर वोट डाल कर लोकतंत्र के प्रति विश्वास और जागरुकता प्रकट की। नागौर शहर के चेनार स्थित अटल सेवा केन्द्र में बनाए बूथ पर नव विवाहित जोड़ा शादी के बाद की रस्मों को छोड़कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए मतदान करने पहुंचे।

दिव्यांगों, वृद्धों आदि ने भी किया मताधिकार का प्रयोग

वृद्ध, विकलांग, बीमार व असहाय लोगों ने भी अपना मताधिकार नहीं छोड़ा और पोलिंग बूथ पर पहुंच कर वोट डाले। जिले के विभिन्न ग्रीन, यूथ, दिव्यांग मैनेजड मतदान बूथों पर वृद्धजनों, फर्स्ट वोटर, दिव्यांगजन एवं महिला मतदाताओं ने मतदान करने के साथ ही सेल्फी पॉइन्ट पर अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए सेल्फी भी खिंचवाई। अन्य विभिन्न बूथों पर भी दिव्यांग मतदाताओं ने पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिव्यांग मतदाता बच्चों के साथ, व्हील चेयर पर या छड़ी या अपनों के सहारे मतदान केंद्र पर आकर वोट डाले। बूथों पर मौजूद स्काउट गाइड, वॉलेन्टियर्स ने इन वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy