लाडनूं के मतदान की स्थिति का आकलन-
लोकसभा चुनाव में कहां, किसने, किस प्रकार किया मतदान- लाडनूं शहर, गांव, डीडवाना के गांव और सबसे कम व सर्वाधिक मतदान वाले बूथों का विवरण
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लोकसभा चुनाव के लिए गत 19 अप्रेल को हुए नागौर सीट के लिए हुए मतदान के दौरान लाडनूं विधानसभा क्षेत्र की मतदान-स्थिति को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। उसे ध्यान मेें रखते हुए ‘कलम कला’ ने समस्त आंकड़े एकत्र कर उनका वर्गीकरण किया और अब सभी पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं। विश्वास है कि पाठकों के लिए रूचिकर एवं ज्ञानवर्द्धक रहेंगे। (नोट- सभी जगहों के मतदान की सूचियां ‘कलम कला’ कार्यालय में उपलब्ध हैं, वहां से प्राप्त की जा सकती है।)
सबसे अधिक व सबसे कम मतदान वाले बूथ
लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के कुल 240 पोलिंग बूथ निर्धारित किए गए थे, जिनमें कुल मत 2 लाख 68 हजार 681 मत थे। इनमें से 1 लाख 43 हजार 831 मतों की पोलिंग हुई। यानि कुल मतदान 53.53 प्रतिशत रहा। इनमें सबसे कम (45 प्रतिशत से कम) मतदान वाले बूथ 22 थे। इन 22 बूथों में से सबसे कम मतदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा का बायां भाग सं. 73 रहा, जिसमें मात्र 37.56 प्रतिशत मत गिरे। सबसे अधिक मतदान वाले कुल बूथ 41 रहे, जिनमें 60 प्रतिशत से अधिक मतदान किया गया। इनमें सर्वाधिक मतदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिजन बस्ती के पश्चिम भाग कमरा नं. 10 में हुआ, जो 71.16 प्रतिषत रहा।
सबसे कम मतदान वाले 22 बूथों का विवरण-
1. बूथ सं. 16, केन्द्र- श्रीमती केशर देवी सेठी राजकीय कन्या उच्च माध्यममक विद्यालय लाडनूं शहर का मध्य भाग, कार्यालय के पास का कमरा- इसमें कुल मतदाता थे- 1378, जिनमें से 575 ने मताधिकारद का प्रयोग किया। कुल मतदान रहा- 41.73 प्रतिशत।
2. बूथ सं. 28, केन्द्र- लाड मनोहर बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूं पूर्वी भाग, कुल मतदाता- 1359 में से मतदान हुआ 586 का। कुल – 43.12 प्रतिशत।
3. बूथ सं. 30, केन्द्र का नाम- शहीद अजीम खान राजकीय विद्यालय अग्रेजी माध्यम शहरिया बास लाडनूं का उत्तरी भाग कमरा नं. 8, मुत मतदाता- 1403, मतदान हुआ- 590, कुल 42.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
4. बूथ सं. 32, अतिथि भवन लाडनूं, कुल मतदाता- 1313, कुल मत गिरे- 504, मतदान प्रतिशत रहा 38.39 प्रतिशत।
5. बूथ सं. 40, केन्द्र का नाम- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर, बायां भाग, कुल मतदाता- 945 में से मत गिरे- 389, मतदान प्रतिशत रहा- 41.16 प्रतिशत।
6. बूथ सं. 44, केन्द्र- राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 1, उत्तरी भाग जसवन्तगढ़, कु ल मतदाता- 1160, मत गिरे- 510, मतदान- 43.97 प्रतिशत।
7. बूथ सं. 45, केन्द्र- राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 1 मध्य भाग जसवन्तगढ, कुल मतदाता-़ 1278, मतदान हुआ- 570, यानि 44.60 प्रतिशत।
8. बूथ सं. 66, केन्द्र- महात्मा गााँधी राजकीय विद्यालय पश्चिमी भाग रोडू, कुल मतदात- 1335, मतदान हुआ- 598, मतदान प्रतिशत- 44.79 रहा।
9. बूथ सं. 68, केन्द्र- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन नं. 2 कमरा नं. 1 पश्चिमी भाग रोडू, कुल मतदाता- 1346 में सें मूत गिरे 592, कुल मतदान 43.98 प्रतिशत।
10. बूथ सं. 69, केन्द्र- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन नं. 2 कमरा नं. 4 पश्चिमी भाग रोडू, कुल मतदाता- 1362, मतदान हुआ- 585, कुल मतदान प्रतिशत 42.95 रहा।
11. बूथ सं. 73, केन्द्र- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायां भाग मंगलपुरा, कुल मतदाता- 993, कुल मत गिरे- 373, मतदान प्रतिशत- 37.56 रहा।
12. बूथ सं. 85, केन्द्र- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दायां भाग डाबड़ी, कुल मतदाता- 1205, मत गिरे- 482, मतदान 40 प्रतिशत।
13. बूथ सं. 136, केन्द्र- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तितरी, कुल मतदाता- 1028, कुल मत गिरे- 448, मतदान 43.58 प्रतिशत।
14. बूथ सं. 139, केन्द्र- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायां भाग खामियाद, कुल मतदाता- 779, मत गिरे- 307, मतदान प्रतिशत 39.41 रहा।
15. बूथ सं. 159, केन्द्र- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दायां भाग बिठूड़ा, कुल मतदाता- 904, कुल पोलिंग- 406, मतदान प्रतिशत- 44.91 रहा।
16. बूथ सं. 160, केन्द्र- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बायां भाग बिठूड़ा, कुल मतदाता- 673, मत गिरे- 256, मतदान प्रतिशत 38.04 रहा।
17. बूथ सं. 200, केन्द्र- शहीद चंद्राराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दायां भाग मोडियावट, कुल मतदाता- 765, कुल पोलिंग- 329, कुल मतदान 43.01 प्रतिशत।
18. बूथ सं. 204, केन्द्र- शहीद मुराद खान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दायां भाग खारिया, कुल मतदाता- 1020, कुल पोलिंग- 459, मतदान प्रतिशत 45 रहा।
19. बूथ सं. 207, केन्द्र- राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कमरा नं. 2 बायां भाग सेवा, कुल मतदाता- 1288, मत गिरे- 532, कुल मतदान 41.30 प्रतिशत रहा।
20. बूथ सं. 208, केन्द्र- राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवा कमरा नं. 4 दायां भाग सेवा, कुल मतदाता- 1352 में से मतदान हुआ- 522, कुल 38.61 प्रतिशत रहा।
21. बूथ सं. 220, केन्द्र- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायां भाग गणेशपुरा, कुल मतदाता- 1008, मतदान हुआ- 447, मतदान प्रतिशत- 44.35 रहा।
22. बूथ सं. 221, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कार्यालय के पास का कमरा बरड़वा, कुल मतदाता- 1134, पोलिंग हुई- 449, मतदान प्रतिशत- 39.59 रहा।
इस प्रकार हर गांव के बूथ का आकलन करने पर स्पष्ट हो जाता है कि किन लोगों ने मतदान में कोई रूचि नहीं ली। इसे जातिगत रूप से भी आकलित किया जा सकता है। (नोट- यह मतदान की सूचि ‘कलम कला’ कार्यालय में उपलब्ध हैं, वहां से प्राप्त की जा सकती है।)
सबसे अधिक मतदान वाले 41 केन्द्र
सबसे अधिक मतदान वाले 41 बूथ रहे, जिनमें 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इनमें लाडनूं शहर के बूथ सं. 2 हरिजन बस्ती, बूथ सं. 4 हरिजन बस्ती, व बूथ नं. 4 ए हरिजन बस्ती के अलावा बूथ सं. 11 महावीर उच्च माध्यमिक स्कूल में सीढियों के पास की पोलिंग तथा बूथ सं. 23 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं. 4 व बूथ सं. 34 सूरजमल भूतोड़िया राजकीय बालिका विद्यालय दायां भाग थें इसके अलावा अन्य बूथ ग्रामीण क्षेत्र के थे, जिनमें बूथ सं. 58, 74, 75, 76, 80, 83, 94, 95, 98, 100, 101, 102, 104, 109, 114, 115, 118, 119, 123, 124, 125, 128, 129, 131, 135, 148, 149, 153, 155, 164, 167, 172, 181, 188 व 217 हैं। ये बूथ ग्राम कुशलपुरा, कासण, हिरावती, मालासी, दुजार, झेकरिया, बालसमंद, बाकलिया, बादेड़, खोखरी, बेड़, निम्बी जोधां, लुकास, चन्द्राई, झरड़िया, भरनावां, सांडास, मालगांव, ढिंगसरी, रोजा, खंगार, गैनाणा, गुणपालिया, दताऊ, घिड़ोदा मीठा, भिडासरी, जाटावास, अम्बापा व मावा के हैं। इनमें सर्वाधिक 71.16 प्रतिशत मतदान लाडनूं की हरिजन बस्ती स्थित बूथ सं. 4 ए का रहा। (नोट- यह मतदान की सूचि ‘कलम कला’ कार्यालय में उपलब्ध हैं, वहां से प्राप्त की जा सकती है।)
लाडनूं शहर के 40 बूथों की स्थिति
लाडनूं शहरी क्षेत्र के कुल 40 बूथ बनाए गए, जिनमें कुल 51 हजार 306 मतदाता थे। इनमें से 27 हजार 669 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शहरी क्षेत्र का कुल मतदान 53.03 प्रतिशत रहा। इन बूथों में सबसे कम मतदान अतिथि भवन बूथ सं. 32 का मतदान रहा, जिसमें मात्र 38.39 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल मतदाता 1313 थे, जिनमें से 504 ने अपने मत डाले। सर्वाधिक मतदान हरिजन बस्ती स्थित बूथ सं. 4 ए में 71.16 प्रतिशत हुआ। यहां कुल 735 मतदाता थे, जिनमें से 523 ने मत डाले। (नोट- यह मतदान की सूचि ‘कलम कला’ कार्यालय में उपलब्ध हैं, वहां से प्राप्त की जा सकती है।)
डीडवाना क्षेत्र के 56 बूथों पर 51.53 प्रतिशत मतदान रहा
लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में डीडवाना पंचायत समिति के गांवों के कुल 56 बूथ शामिल हैं। इनमें कुल मतदाता- 59 हजार 477 हैं, जिनमें से 30 हजार 649 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। कुल मतदान प्रतिशत 51.53 प्रतिशत रहा। इनमें सबसे कम मतदान ग्राम सेवा के बूथ सं. 208 पर हुआ, जिसमें 1352 में से 522 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां वोट प्रतिशत 38. 61 रहां इसी प्रकार बरड़वा के बूथ सं. 221 में भी कम मतदान रहा, जिसमें 1290 मतदाताओं में से मात्र 449 ने वोट डाले। इस प्रकार इस बूथ का मतदान प्रतिशत 39.59 रहा। इनमें सबसे अधिक 71. 05 प्रतिशत मतदान ग्राम अम्बापा के बूथ सं. 188 पर हुआ। यहां 570 में से 405 मतदाताओं ने वोट डाले। (नोट- यह मतदान की सूचि ‘कलम कला’ कार्यालय में उपलब्ध हैं, वहां से प्राप्त की जा सकती है।)
लाडनूं के गांवों के यह रहे हालात
लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के डीडवाना पंचायत समिति के गांवों एवं लाडनूं शहर के बूथों को छोड़ कर लाडनूं पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाले गांवों के कुल 149 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 57 हजार 898 मतदाता हैं, जिनमें से 85 हजार 513 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार यह लाडनूं के ग्रामीण क्षेत्र का मतदान 54.16 प्रतिशत रहा। लाडनूं के गांवों में सबसे कम मतदान खानपुर के बूथ सं. 40 का रहा, जिसमें 41.16 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां कुल मतदाता 945 हैं, जिनमें से 389 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सर्वाधिक मतदान ग्राम भरनावां में बूथ सं. 119 पर हुआ। यहां 70.57 प्रतिशत वोट डाले गए। कुल मतदाता 785 में से 554 ने अपने मताधिकार का प्रयोग यहां किया। (नोट- यह मतदान की सूचि ‘कलम कला’ कार्यालय में उपलब्ध हैं, वहां से प्राप्त की जा सकती है।)