डाटा साईंस एवं एआई सर्टिफिकेशन कोर्स में जसवंतगढ़ के 6 बच्चों को मिले आईआईटी मद्रास से प्रमाणपत्र,
वृंदा फाऊंडेशन स्कूल में पुलिस अधिकारियों ने किया बच्चों को सम्मानित
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती जसवंतगढ़ के प्रमुख शिक्षण संस्थान वृन्दा फाउंडेशन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 6 विद्यार्थियों को आईआईटी मद्रास द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए हैं। इन छात्र-छात्राओं ने आईआईटी मद्रास के डाटा साइंस और एआई सर्टिफिकेशन कोर्स में बेहतरीन प्रदर्शन पर सफलतापूर्वक कोर्स कंप्लीट किया है, जिस पर आईआईटी मद्रास द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। इन विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर वृंदा फाऊंडेशन स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, साईबर सेल के इंस्पेक्टर महेश शर्मा व भवानी सैन ने अपने हाथों से इन विद्यार्थियों नंदिनी दायमा, कृष्णा भंडारी, विष्णु मोयल, हिमांशी यादव, तमन्ना तंवर व गायन मारोठिया को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शुभांगी जैन ने कहा कि आज का समय ग्लोबल कंपटीशन का है। बच्चों को युगानुकूल शिक्षा देने के लिए समय-समय पर इस स्कूल द्वारा विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर बच्चों को प्रदान किए जाते हैं, ताकि बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में एडवांस बने रहें। कार्यक्रम के दौरान जसवंतगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल भारमल, साइबर प्रभारी मुकेश, मुकेश मीणा, सुभीता, बबलेश, रामचंद्र, बाबूलाल गनमैन, स्कूल फाऊंडर अंजनी कुमार सारस्वत सहित स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।