लाडनूं में शीतला माता मेला व पूजन 15 को, रांधा-पोवा 14 को
लाडनूं। यहां शीतला माता चौक स्थित शीतला मंदिर पर हर साल लगने वाला विशाल मेला इस वर्ष 15 मार्च बुधवार को लगेगा। इस अवसर पर महिलाएं अपने बच्चे की हिफाजत और स्वास्थ्य के लिए ठंडे पकवानों का मंदिर में शीतला माता को भोग लगाती है। मेला सुबह 5 बजे से लेकर दिन भर चलता रहता है। स्थानीय श्री शीतला माता सेवा समिति के तत्वावधान में बैठक की जाकर मेले के पूजन आदि की तिथियां तय की गई। लिए गये निर्णय के अनुसार शीतलाष्टमी पर्व पर शीतला माता का मेला 15 मार्च बुधवार को भरा जायेगा और इससे पूर्व 14 मार्च मंगलवार को शीतला माता मंदिर पर भव्य जागरण का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसी दिन बासीड़ा के अवसर पर सभी घरों में रांधा-पोया किया जायेगा। अगले दिन बुधवार को इन्हीं ठंडे पकवानों का भोग शीतला माता को लगाया जाकर माता की पूजा की जायेगी। मेले के आयोजन और सम्बंधित व्यवस्थाओं को लेकर मन्दिर परिसर की सजावट, साफ-सफाई व अन्य तैयारियों को लेकर समिति ने कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां सौंपी है।
लाडनूं में शीतला माता मेला व पूजन 15 को, रांधा-पोवा 14 को
Share this post: