लाडनूं। भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा के पुत्र के आकस्मिक देहावसान से यहां शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनका पुत्र निकित उर्फ बंटी शर्मा मात्र 39 वर्ष की आयु का था और एक व्यवसायी था। उसे रात को अचानक हृदयाघात हुआ था और उन्हें बचाया नहीं जा सका। निकित के पिता डा. लूणकरण शर्मा यहां नगर पालिका में पार्षद हैं, साथ ही नेता प्रतिपक्ष भी हैं। निकित के दादा स्व. दीपंकर शर्मा लाडनूं से विधायक रहे थे। निकित की अन्त्येष्टि यहां लोवड़िया श्मशान भूमि में हिन्दू विधान से की गई। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सभी प्रमुख लोग शामिल हुए।