Ladnun। लाडनूं पुलिस द्वारा अवैध बजरी परिवहन के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए यहां से अवैध बजरी परिवहन करते हुए तीन डम्पर जब्त किए हैं। ये तीनांे डम्पर यहां नेशनल हाईवे पर गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा जब्त किए गए। थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमांडो ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिह नेहरा व वृताधिकारी गोमाराम के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। गश्त के दौरान हाईवे पर करंट बालाजी चौराहा के पास बजरी से भरे हुए 3 डम्पर डिटेन किये गये। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाने के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि दैनिक ड्युटी अधिकारी बंशीलाल एचसी मय जाप्ता सरकारी वाहन के साथ अपनी सायंकालीन गश्त के लिए रवाना होकर करंट बालाजी चौराहा पहुंचे, जहां थानाधिकारी से मोबाईल से प्राप्त निर्देश व सूचना पर उन्हें जानकारी मिली कि नागौर से सुजानगढ की तरफ बजरी से भरे कुछ डम्पर आ रहे है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने नेशनल हाइवे पर करंट बालाजी चौराहा पर मय जाप्ता पहुंच कर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान उन्होंने चौराहे पर 2 डम्पर रूकवाए, जिन्हे जांच करने पर बजरी से भरा हुआ पाया गया। मौके पर ही कार्रवाई करते हुए हैड कानिस्टेबल बंशीलाल ने मय जाप्ता डम्पर नं. आरजे 21 जीसी 0532, आरजे 32 जीबी 5938 को जप्त किया। इधर पुलिस चौकी निम्बी जोधा के प्रभारी ने भी मय जाप्ता गश्त किए जाने के दौरान बजरी से भरा हुआ एक अन्य डम्पर नं. आरजे 10 जीए 6254 को पकड़ा और इन्हें अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मेंडिटेन किया जाकर थाना लाया गया और सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़े करवाए। इस सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया है। इस समस्त कार्रवाई में भूमिका निभाने वाले पुलिस टीम के सदस्यों में सीआई राजेन्द्रसिह कमांडो के अलावा मुख्य आरक्षी रामस्वरूप, मुख्य आरक्षी बंशीलाल, सिपाही राजेन्द्र, बाबूलाल व नवीन शामिल रहे।
लाडनूं पुलिस की फिर बड़ी करवाई – बजरी भर कर अवैध परिवहन करते तीन डम्पर पकड़े
Share this post: