व्हाट्सअप से मांगे 20 लाख रूपए अन्यथा जानलेवा हमले की धमकी, लाडनूं में प्रोपर्टी डीलर को लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी देने वाला गिरफ्तार,
लाडनूं में विधायक, वकील और अब प्रोपर्टी डीलर को भी धमकियां, सुजानगढ में फायरिंग भी हो चुकी
लाडनूं। कुख्यात गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से अन्य लोगों द्वारा फोन व व्हाट्सअप व इंस्टाग्राम मैसेज भेज कर धमकी देने का क्षेत्र में चलन सा हो गया है। पुलिस ने यहां लगातार देसरे ऐसे मामले का खुलासा किया है। प्रोपर्टी डीलर को कुख्यात अपराधी लोरेंस विश्नोई गैंग के नाम से धमकी देकर 20 लाख रूपए मांगने के प्रकरण में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक बाल अपचारी को नियद्ध करने सहित एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। लोरेंस बिस्नोई गैंग के नाम से धमकी देने वाले गांव के ही करीबी निकले हैं। घटनानुसार विगत 4 मई को प्रोपर्टी डीलर हिम्मताराम खीचड़ पुत्र भंवरलाल जाति जाट निवासी निम्बी जोधा को आरोपियों द्वारा कुख्यात अपराधी लोरेन्स विश्नोई गैंग के नाम से व्हाट्सएप पर धमकी देकर 20 लाख रूपयों की मांग की गई थी। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में यह जमीन विवाद के कारण गांव के ही व्यक्तियों द्वारा धमकी देना सिद्ध हुआ है।
20 लाख रूपए दो, नही तो जानलेवा हमला होगा
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह कमांडो ने मय टीम के एसपी श्री राममूर्ति जोशी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमलसिंह नेहरा व वृताधिकारी लाडनूं राजेश ढाका के निकटतम सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए प्रोपर्टी डीलर हिम्मताराम खीचड़ को लोरेन्स गैंग द्वारा व्हाट्सअप्प पर धमकी देकर 20 लाख रूपयों की मांग करने के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी भीखूलाल को गिरफ्तार तथा एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया। परिवादी हिम्मताराम खीचड़ ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके मोबाइल पर 4 मई को दोपहर 12 बजे किसी अज्ञात मोबाइल नं. 917795291011 से वाट्सअप पर लिखा है कि ‘हम लोरेंस बिस्नोई की तरफ से बात कर रहे हैं, आपको हमारे गैंग को 20 लाख रूपए का सपोर्ट करना होगा। कल 4 बजे तक आपको हमें हां या ना में जवाब देना होगा। नोट- ना बोलने पर और किसी को बोलने पर आप पर जानलेवा हमला होगा। काॅल करना मना है। इस रिपोर्ट पर स्थानीय पुलिस ने प्रकरण संख्या 132/2023 धारा 384 भादसं के तहत दर्ज कर हेड कांस्टेबल नारायणपुरी को जांच सौंपी गई। इसके बाद व्हाट्सअप नम्बर का पता लगाने की कोशिश की गई।
पकड़े गए लोगों में एक बालअपचारी भी शामिल
मामले की तकनीकी टीम द्वारा जांच करके माबाईल नम्बरों की जानकारी प्राप्त की गई और सोशियल आईडी की जानकारी व उसके तकनीकी स्त्रोत की जानकारी प्राप्त की गई। टीम द्वारा ‘लाॅरेंस बिश्नोई’ के नाम से व्हाट्सप आईडी की क्रियेशन, उनके नेट सोर्स आदि की जानकारी की गई तो कर्नाटक से इसके तार जुड़े होने का पता चला। फिर उसकी गहनता से जांच किए जाने पर प्रकरण का पूरा खुलासा किया जा सका और अभियुक्त भिखूलाल खिलेरी 33 वर्ष पुत्र खेमाराम जाति जाट निवासी वार्ड नम्बर 10 निम्बी जोधा लाडनूं को गिरफ्तार किया गया तथा उसके एक साथी बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया। इस पूरे मामले के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी राजेश ढाका के नेतृत्व में दो स्पेशल टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में सीआई राजेन्द्र सिंह कमांडो, एचसी गजेन्द्र सिंह, सिपाही सुरेन्द्र सिंह, गोपालराम व तथा साईबर सेल के एचसी श्यामप्रताप शामिल थे। गौरतलब रहे कि लाडनूं में इससे पहले एक वकील को लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली थी, जिसमें भी पुलिस ने खुलासा करते हुए उनके ही नजदीकी रिश्तेदार को गिरफ्तार किया था। विधायक मुकेश भाकर को मिली धमकी का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। निकटवर्ती सुजानगढ में जेडीजे ज्वैलर्स को 2 करोड़ रूपयों की मांग के साथ फायरिंग की वारदात को भी अंजाम दिया जा चुका है।