लाडनूं के मालगांव में चोरों ने बंद मकान पर किये हाथ साफ
लाडनूं के मालगांव में चोरों ने बंद मकान पर किये हाथ साफ
लाडनूं। क्षेत्र के ग्राम मालगांव में चोरों ने सूने मकान में ताले तोड़ कर हाथ साफ कर डाला। इसकी चोरी की जानकारी पड़ौसियों को मिली, तो उन्होंने मकान मालिक व पुलिस को सूचित किया। पुलिस को सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल नारायणपुरी मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। इस बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। चोरी गए सामान की जानकारी मकान मालिक के मुम्बई से लौटने पर ही पता चल पाएगी। मकान मालिक ओमप्रकाश जांगिड़ निवासी मालगांव अपने परिवार सहित मुम्बई रहता है, जहां वे मालगांव से 2 महिनों पहले ही मुम्बई गए थे। उनके मुम्बई जाने के बाद उनका मकान बंद ही पड़ा था। चोरों ने बंद मकान क लाभ उठाया और ताले तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि लाडनूं क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की वारदातें घटित हो रही है, जिनमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।